मथुरा के पेड़े
मथुरा के पेड़े पारम्परिक गाय के दूध से बनाये जाते है पर अब मोस्टली भैस का दूध ज्यादा मिलता है तो आप भैंस का दूध प्रयोग में ले सकते है मावा बना सकते है अगर आप बाज़ार से मावा ले रहे तो दानेदार मावा ले मथुरा पेड़े बनाने के लिए मावा को ज्यादा से ज्यादा भुना जाता है जिससे पेड़े शेल्फ लाइफ बढ़ जाती हैआप मावा भून रहे है तो बीच बीच में मावा में दूध या घी डालते जाये जिससे की मावा जलेगा नही आसानी
से भून जायेगा और मावा का रंग हल्का ब्राउन हो जायेगा चलिए बनाते है मथुरा के स्वादिष्ट पेड़े
आवशयक सामग्री -Ingredients For Mathura Peda
. खोया या मावा -250ग्राम
. बुरा (तगार)-250 ग्राम. दूध- एक चौथाई कप या घी 2 -3 टेबल स्पून
. हरी इलायची -5 -6 (छिल कर कूट ले )
विधि -How To Make Mathura Peda
किसी भारी तले के बर्तन में मावा डाल दे और लगातार कलछी से चलाते रहे जब मावा भूनते भूनते रंग बदलने लगे तो उसमे थोड़ा थोड़ा घी या दूध मिलाते रहे और जब तक भूनते रहे मावा का कलर ब्राउन न हो जायेमावा भून जाये तो मावा को ठंडा होने के लिए छोड़ दे और जब मावा ठंडा जाये तो उसमे 200 ग्राम बुरा या तगार डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और कुटी इलायची भी इस में मिला दे पेड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है
बचा हुआ 50 ग्राम बुरा एक प्लेट में रखे मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण नींबू के बराबर निकाले और हाथ में ले गोल कर ले और हाथ से दबा कर पेड़े का आकार दीजिये
पेड़े को प्लेट में रखे बूरे में लपेटे और दोनों हाथों की हथेलियों से पेड़े को हल्का सा दबा कर प्लेट में लगा दे इसी तरह से सारे पेड़े बना ले पेड़ो को ट्रे में लगा कर सर्वे करे
बचे हुए पेड़ो को आप खुली हवा या पंखे के नीचे रख दे पेड़े खुश्क हो जायेगे पेड़ो को एयर टाइट कंटेनर में भर कर फ्रीज में रख दे आप के पेड़े महीने भर भी रख कर खा सकते है।
No comments:
Post a Comment